www.daylife.page
भीलवाड़ा। भागवत कथा का वाचन करते हुए महन्त मोहनशरण शास्त्री ने परिवार व समाज में बेटियों के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि हर घर में बेटी अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटा तो एक घर को संभालता है लेकिन बेटियां दो-दो घर पिता व पति के घर की रक्षा करती है और उन घरों का मान बढ़ाती है। उन्होंने समाज में बेटियों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रत्येक घर में कम से कम एक बेटी जरूर होनी चाहिए।
कथा में रविवार को नगर माहेश्वरी सभा के प्रचार प्रसार सचिव रमेश मूंदड़ा, अध्यक्ष केदार जागेटिया, रामगोपाल राठी, चांदमल सोमाणी, सुरेश देवपुरा, केदार दरगड़, सुरेश कचैलिया, गोपाल जैथलिया, शोभालाल बांगड़, जमनालाल बांगड़ सहित कई गणमान्यजन मौजूद थे। महंत मोहन शरण शास्त्री के मुखारविंद से कथावाचन 21 जून तक प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा।