आरोपी की निशानदेही पर चार वर्ष पुराना नर कंकाल कुए से किया बरामद

आरोपी हथियार सप्लाई मामले में गिरफ्तार आपसी रंजिश के करण की युवक की हत्या


जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

शाहपुरा (जयपुर)। मनोहरपुर थाना इलाके के देवबक्स वाली ढाणी के पास एक सूखे कुएं में नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई नर कंकाल की पहचान टोड़ी निवासी विनोद भूमला के रूप में हुई है। मृतक विनोद वर्ष 2018 में घर से लापता हो गया था। मृतक की हत्या कर कुएं में डालने की बात सामने आई है। रायसर थाना पुलिस द्वारा हथियार सप्लाई के मामले में गिरफ्तार आरोपी रमेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव निवासी भामोद थाना विराट नगर से पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ है। 

रायसर थाना पुलिस ने आरोपी को उसके बताए अनुसार घटनास्थल पर लेकर पहुंची जिस पर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नरकंकाल को कुएं से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले पुलिस ने हथियार सप्लाई के मामले में रमेश यादव को रायसर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। उसने इससे पूर्व भी एक युवक की हत्या कर थाना इलाके के दोसा बाईपास के पास बोरवेल में, बाल संप्रेक्षण गृह जयपुर में साथी निरुद किशोर की हत्या करना एवं जेल तोड़कर भागना, जानलेवा हमला करने व हथियार सप्लाई करने जैसे कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका हैं। 

पुलिस ने पूछताछ के दौरान 2018 में एक युवक की हत्या कर मनोहरपुर थाना इलाके में कुएं में डालने की बात कबूल की। जिस पर रायसर व मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपी की निशानदेही पर कुएं में देखने पर कुएं में एक नर कंकाल पड़ा दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने सिविल डिफेंस व एफएसएल टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सिविल डिफेंस की टीम ने कुएं में उतरकर नर कंकाल को बाहर निकाला। एफएसएल टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलवाकर शिनाख्त करवाई करवाई। परिजनों ने कुएं से निकाले गए कंकाल से पेंट व चप्पल के आधार पर विनोद भूमल के रूप में पहचान की। पुलिस नर कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए जयपुर भिजवाया पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।