प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। सनातन सेवा समिति के तत्वावधान में ज्ञान की गंगा एवं भक्ति की धारा का संगम संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आगाज वस्त्रनगरी की पावन धरा पर निम्बार्क आश्रम के महन्त मोहनशरण शास्त्री के सानिध्य में हुआ। समिति के प्रचार प्रसार सचिव रमेश मूंदड़ा ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कथावाचन होगा। भागवत कथा के समापन अवसर पर 21 जून को पुष्पों की होली विशेष आकर्षण रहेगा।