लापरवाही से गई आँखों की रोशनी

50 लाख मुआवजे की मांग, विरोध प्रदर्शन  

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर के चित्तौड रोड़ स्थित अनंत प्रोसेसर्स कम्पनी के बाहर अखिल भारतीय मेवाड़ा गाडरी युवा महासभा की ओर से कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों एवं ग्रामीणों का आरोप है कि फेक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के चलते हमीरगढ थाना क्षेत्र के पातलियास ग्राम निवासी भैरू गाडरी की आंखों की रोशनी चली गई। युवा संभाग अध्यक्ष भैरूलाल खायड़ा ने मांग की है कि फैक्ट्री प्रबंधन पीड़ित भैरू गाडरी को 50 लाख का मुआवजा व हर माह वेतन दे। क्योकि भैरू गाडरी पिछले 20 वर्षो से अनंत प्रोसेसर्स में मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहा है। 

कार्य के दौरान ही पुरानी मशीनों की वजह से उसकी आँखों में केमिकल व एसिड चला गया। जिससे उसकी आँखो की रोशनी चली गई। बाद में ईलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसकी आँख को निकाल दिया। उसके परिवार में दो लड़किया व एक लड़का है जो सभी नाबालिग है। कमाकर लाने वाला कोई नही है। परिवार के भूखे मरने की नौबत आ गई है। महासभा की ओर से 10 दिन पूर्व ही फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ एवं मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन दिया गया था। मगर आज दिन तक न उसे मुआवजा मिला न ही वेतन। जिससे फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ ही ग्रामीणों ने भी आक्रोश व्याप्त है। रविवार को सभी ने फैक्ट्री के बाहर गेट पर प्रदर्शन किया।