राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीन तथा भाजपा का एक प्रत्याशी विजयी

www.daylife.page

जयपुर। राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव, 2022 राजस्थान राज्य की चार सीटों के लिए विधानसभा में मतदान के बाद हुई मतगणना के पश्चात इंडियन नेशनल कांग्रेस के तीन तथा भाजपा का एक प्रत्याशी विजयी घोषित किया गया।

निर्वाचन अधिकारी जोगाराम ने बताया कि जीतने योग्य कोटे की संख्या 3981 आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मुकुल बालकृष्ण वासनिक को 42 मत, रणदीप सुरजेवाला को 43, प्रमोद कुमार को 41 मत और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी को 43 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चन्द्रा को 30 मत प्राप्त हुए। एक मत गणना के समय खारिज किया गया। 199 मत वैध पाये गये।

जोगाराम ने बताया कि राज्यसभा की चार सीटों के लिए निर्धारित समय प्रातः 9 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। निर्वाचन अधिकारी ने अभ्यर्थियों के निर्वाचन की घोषणा करने के पश्चात मुकुल बालकृष्ण वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद कुमार तथा घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा के निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया। पर्यवेक्षक एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने राज्यसभा निर्वाचन के मतदान मे भाग लेने वाले सभी विधायकों और सभी राजनैतिक दलों का शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त किया है।