www.daylife.page
भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश श्रीमाली (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) एवं सचिव राजपाल सिंह (अपर जिला न्यायाधीश) ने भीलवाड़ा जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टाफ को बंदियों की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के त्वरित समाधान करने एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ सहित कई उपस्थित थे ।