www.daylife.com
भीलवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र के वैभव नगर स्थित मकान संख्या 310 में रहने वाले प्रकाश चन्द्र पुत्र बालूराम खटीक के घर से अज्ञात चोर सोमवार मंगलवार के बीच मध्य रात्रि को अज्ञात चोर दिवार फांदकर छत के रास्ते से मकान में प्रवेश कर कमरे मे रखी अलमारी का ताला तोडकर 15 तोले से भी अधिक के सोने के जेवरात जिनमें हार, नैकलेस, कान की बाली, दो चैन, चार चुडिया, लोकेट, अंगुठिया, तीन जोडी टोप्स, चांदी के पायजेब, कडोलिये एवं चांदी के सिक्के सहित कई अन्य आभूषण चुरा ले गयें। वारदात की जानकारी मंगलवार प्रातः जब परिवार के सदस्यों को नींद खुली तब दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा बाहर से बंद था। पड़ोसी को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद परिवार के लोगो ने कमरों की सार संभाल की तो अलमारी टूटी हुई मिली एवं सामान बिखरा हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।