सुवाणा से विहार कर समकित मुनि पहुंचे भीलवाड़ा
प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के शांति भवन में आगामी चातुर्मास करने जा रहे आगमज्ञाता प्रज्ञामहर्षि डॉ. समकितमुनि म.सा., प्रेरणाकुशल भवान्तमुनि मसा. एवं गायनकुशल जयवंत मुनि मसा. आदि ठाणा-3 शुक्रवार को सुवाणा से विहार कर सुबह 7 बजे सांगानेर रोड स्थित यश सिद्ध स्वाध्याय भवन में पहुंचे। विहारयात्रा में कई श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए। इससे पूर्व गुरुवार रात्रि को सुवाणा जैन स्थानक में डॉ. समकित मुनि एवं शीतल संप्रदाय के प्रमुख मुनि रविन्द्र ‘‘नीरज‘‘ ने प्रवचन दिया।
इस दौरान कस्बे के सैकड़ों श्रावक श्राविकाओं ने दो दर्जन से अधिक तेले की तपस्या करने के भाव रखें। सुवाणा कस्बे में ठहरी शीतल संप्रदाय की साध्वी मुक्तिप्रभा, साध्वी सुप्रज्ञा आदि ठाणा दो ने भी दोपहर को डाॅ. समकित मुनि से जैन स्थानक में भेंट कर धर्म एवं आगम के बारे में विस्तृत चर्चा की। संघ के अध्यक्ष सुशील चपलोत ने बताया कि मुनि रविन्द्र ‘‘नीरज‘‘ का आगामी चातुर्मास बड़ा महुआ तथा साध्वी मुक्तिप्रभा, साध्वी सुप्रज्ञा आदि ठाणा दो का चातुर्मास बेंगु जिला चित्तौडगढ में है।
प्रवचन के दौरान सुवाणा श्रीसंघ के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन, मंत्री विनोद हिंगड, जैन संस्कार मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र चपलोत, मंत्री पिन्टू सुराणा, कोषाध्यक्ष मुकेश चपलोत, लालचंद चपलोत, दौलत चपलोत, जितेश चपलोत, शंभू सिंह खारीवाल, राहुल चपलोत, दिनेश चपलोत सहित कई श्रावक श्राविका उपस्थित थे।