जिला कलक्टर मोदी ने ली राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के सभागार कक्ष में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की मासिक बैठक आयोजित की। बैठक में भीलवाड़ा विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण गौड़, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पवन कुमार, मोहम्मद हारून रंगरेज सहित सोसायटी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सोसायटी की आय-व्यय एवं वर्तमान उपलब्ध राशि के सम्बन्ध में विचार विमर्श सहित चिकित्सालय में बेहतर सुविधाएं संचालित करने पर निर्णय लिए। 

बैठक में महात्मा गाँधी अस्पताल में आपातकालीन परिस्थितियों में विभिन्न प्रयोगशाला में स्थापित जांच मशीनों के रिएजेन्ट्स समाप्त हो जाने व मशीनों में तकनीकी खराबी आ जाने से मरीजों की जांच समय पर नहीं होने से समस्या उत्पन्न हो जाने संबंधी मुद्दे पर जिला कलेक्टर ने पीएमओ को लैब में रिएजेन्ट्स का अतिरिक्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए। पीएमओ डॉ गौड़ ने बैठक में बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020-21 में महात्मा गाँधी अस्पताल राज्य में द्वितीय स्थान पर रहा। स्वास्थ्य एवं प.क. एवं मिशन निदेशक, एन०एच०एम० एवं राज्य नोडल अधिकारी, गुणवत्ता आश्वासन एवं कायाकल्प कार्यक्रम, द्वारा जारी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के तहत 20.00 लाख का बजट आवंटन जिला स्वास्थ्य समिति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से किया गया। 

जिसके अनुसरण में जिला कलक्टर की स्वीकृति के बाद ई लोडर मशीन, एलईडी टीवी एवं अन्य चिकित्सीय उपकरणों की खरीद की गई। बैठक में महात्मा गाँधी अस्पताल से संबंद्ध राजमाता विजयाराजे सिन्धिया मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा में एमबीबीएस विद्यार्थी, चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संस्थान में कमेटी गठित कर स्थान चयन के पश्चात् स्टाफ कैन्टीन के निर्माण का निर्णय लिया गया। 

इसके अतिरिक्त महात्मा गाँधी अस्पताल एवं न्यू एमसीएच विंग संबंद्ध राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में मरीजों का भार ज्यादा होने से दो क्यू मैनेजमेंट सिस्टम  (टोकन सिस्टम) लगवाने का निर्णय लिया गया। महात्मा गाँधी अस्पताल एवं न्यू एमसीएच विंग संबंद्ध राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में मरीजों के वस्त्र, गॉज बैंडेज आदि को विसंक्रमित करने के लिए दो ऑटोक्लेव मशीन लगवाने का भी निर्णय बैठक में लिया गया। इसके अलावा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को दस्तावेज आदि की प्रतिलिपि अस्पताल परिसर में उपलब्ध कराने के लिए एक फोटोकॉपी मशीन लगाने संबंधी निर्णय भी लिया गया।