‘‘केवल एक पृथ्वी’’ पुस्तिका का विमोचन

प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता 

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में रिको के सहयोग से रीको औद्योगिक क्षेत्र, बिलिया के डंपिंग यार्ड क्षेत्र में गहन वृक्षारोपण किया और संरक्षण प्रसंकल्प कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।  कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबन्ध की जागरूकता एवं घर से शुरुआत करने का आह्वान किया। उपवन संरक्षक डीपी जागावत द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में बताया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव राजपाल सिंह ने रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल की संकल्पना साकार करने एवं प्लास्टिक के बहिष्कार पर प्रकाश डाला।

इस दौरान सिंथेटिक वीविंग मिल्स एसोसिएशन से संजय पेडीवाल, अतिरिक्त मुख्य पर्यावरण अभियंता महावीर मेहता, रीको से सतीश भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे।