सृष्टि की अमूल्य धरोहर हैं पक्षी, अभियान में सहयोग कर जीवन बचाएं, फर्ज निभाएं : लोहानी
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज फ़ेडरेशन इंटक के मीडिया प्रभारी अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने गर्मियों में बेजुबान पक्षियों हेतु पानी की सुविधा के लिए परिंडा बांधिये और भरिये अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में विशेष रूप से कस्बो व शहरों में पानी के प्राकृतिक स्त्रोतों की कमी होती जा रही है। जिससे पक्षियों को गर्मियों में पानी पीने के लिए बहुत भटकना पड़ता है ऐसे में कभी-कभी पानी की कमी से पक्षियों का जीवन खतरे में पड़ जाता है। ऐसी परिस्थितियों में प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने तथा पक्षियों के जीवन की रक्षा हेतु सभी लोग अपने आसपास वृक्षों तथा घरों की छत पर अधिक से अधिक संख्या में परिंडे बांधे तथा नियमित रूप से उनमें पानी भरें।
लोहानी ने कहा कि परिंडा बांधिये और भरिये अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में एक सो एक परिंडे जन सहयोग से बांधे जायेंगे। यह अभियान मात्र परिंडे बांधने की औपचारिकता तक सीमित ना रहे इसलिए इसे अधिक प्रभावी व सफल बनाने के लिए क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों की समिति बनाकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को अपने घरों पर रखे परिंडों एवं आसपास के क्षेत्र में पेड़ों पर बांधे गए परिंडों की साफ सफाई करके उनमें नियमित रूप से पानी भरने के लिए प्रेरित किया जाएगा। समाज सेवी बुन्दू लौहार ने कहा कि पेड़ करोड़ो रूपये की ऑक्सीजन निःशुल्क देता हैं पेड़ लगाने के बहुत फायदे है। इस अवसर पर चौमू के जुम्मा खान लौहार व अनवर लौहार आदि उपस्थित थे।