संतोषबाई एवं सुमन का 11 उपवास की तप साधना पर सम्मान

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर के शांतिभवन में चातुर्मासरत मुनि समकित आदि ठाणा-3 की आयोजित प्रवचन एवं धर्मसभा के दौरान तपस्वी श्रीमती संतोषबाई चीपड़ एवं सुमन लोढ़ा के 11-11 उपवास की तपस्या पूर्ण होने पर श्रीसंघ की ओर से उनका सम्मान-अभिनंदन किया गया। श्रीसंघ की ओर से तपस्वियों का सम्मान न्यूनतम तीन या अधिक तपस्या की बोली लगाने वालों ने किया। तपसाधिका सुनीता देवी ने सात उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। यह जानकारी मीडिया प्रभारी निलेश काठेड ने दी।