प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा से 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संभागीय अध्यक्ष एवं संरक्षक दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में वृंदावन रवाना हुआ। जिला प्रचार मंत्री अंकुर बोरदिया ने अनुसार कल्पेश चैधरी, मधु जाजू, आरती कोगटा, कुसुम पोखरना देवेंद्र डाणी, पंकज लोहिया, रामेश्वर काबरा, लीला राठी, सुमन अग्रवाल, आशीष लड्ढा, राघव कोठारी, आशीष अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता रवाना हुए।