ईस्टर्न फार्म्स एलएलसी की 12 से अधिक देशों में उपस्थिति

www.daylife.page 

नई डिल। देश-दुनिया में फूड प्रोडक्ट्स की लगातार जरूरतों को पूरा करने के लक्ष्य से स्थापित अग्रणी एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट कंपनी, ईस्टर्न फार्म्स एलएलसी अपनी अलग पहचान बना चुकी है। ईस्टर्न फार्म्स एलएलसी का उद्देश्य एक्सपोर्टर बिज़नेस और इंटरनेशनल मार्केट में कदम बढ़ाना है, इसी के साथ वर्ष 2017 में रखी गई ईस्टर्न फार्म्स की नींव अब न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी सफलता के परचम लहरा रही है। ईस्टर्न फार्म्स 12 से अधिक देशों से चावल, आटा, अनाज, फल और सब्जी तथा मसालों की सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी की रेंज को इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करके कस्टमर्स की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन देशों में भारत सहित श्री लंका, वियतनाम, टर्की, बांग्लादेश, मलेशिया, यूक्रेन, थाईलैंड, इंडोनेशिया, चाइना, ईरान और पाकिस्तान के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं, जिनमें कंपनी अपने एक्सपोर्टर बिज़नेस के चलते मजबूत पकड़ बना चुकी है।

कंपनी के सफर को लेकर भावना जैन, सीईओ तथा फाउंडर, ईस्टर्न फार्म्स एलएलसी कहती हैं, "सपने देखना बेहद महत्वपूर्ण है, आप इन्हें तब तक पूरा नहीं कर सकते, जब तक इन्हें खुली आँखों से देखना शुरू नहीं करते। मेरा सफर भी कुछ ऐसा ही रहा है। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान मैंने इस क्षेत्र में करियर बनाने का विचार कर लिया था। राह में आई सभी मुसीबतों को रौंदते हुए आज मैं अपने सपने को सच करने में सक्षम हो सकी हूँ, और ईस्टर्न फार्म्स न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी फूड प्रोडक्ट्स की लगातार जरूरतों को पूरा करने का माध्यम बना है।"

गौरतलब है कि राजस्थान स्थित जोधपुर शहर से शुरू हुए ईस्टर्न फार्म्स को इसकी स्थापना के बाद वर्ष 2019 में दुबई में भी स्थापित किया गया। इसके बाद वर्ष 2021 में इसकी स्थापना यूनाइटेड किंगडम में भी की गई। इस प्रकार वर्तमान समय में भारत के साथ ही दुबई और यूनाइटेड किंगडम में इसके हेडक्वार्टर्स हैं। साथ ही यह अब तक खाड़ी, दक्षिण-पूर्व एशिया, यूरोप और मध्य-पूर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। ईस्टर्न फार्म्स वर्तमान समय में दुनिया भर में 12 से अधिक देशों और 150 से अधिक एक्सपोर्टर्स के साथ काम कर रहा है। आगामी समय में कंपनी की योजना 7 महाद्वीपों पर इसे स्थापित करना और तमाम एक्सपोर्टर्स और इम्पोर्टर्स के लिए व्यापक ट्रेड चैनल स्थापित करना है।

कंपनी प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सबसे बेहतर क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स प्रदान करने के लिए तत्पर है। हाई-ग्रेड टेक्निक का उपयोग करके निर्मित, इन प्रोडक्ट्स को शुद्धता, स्वाद और स्वच्छता के क्षेत्र में एक अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त है। कंपनी को एक्सपोर्टर के रूप में विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, जो बाद में एक्सपोर्टर्स, छोटे किसानों और उत्पादकों को इंटरनेशनल मार्केट में उत्पादों के लिए अच्छी कीमत उठाने में मददगार साबित हुई।