जयपुर। चेयरमैन जामेतुलहिदायत मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजदद्दी व ईमाम रब्बानी ग्रुप ऑफ़ स्कूल के सहयोग से राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड कार्यालय बिल्डिंग में बुजुर्गों के ऊपर-नीचे आते जाते होने वाली तकलीफ को ध्यान को में रखते हुए वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानु खान बुधवाली को 13 लाख रूपये का सौंपा गया। इस मौके पर चैयरमैन बुधवाली के साथ सीईओ सना सिद्दीकी, मौलाना सग़ीर भी उपस्थित थे। इन सभी लोगों ने मौलाना मुजदद्दी का आभार व्यक्त किया।
वक़्फ़ बोर्ड बिल्डिंग में बुजुर्गों का ध्यान रखते लिफ्ट के लिए 13 लाख रु. दिए
www.daylife.page