हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने किया नालों की सफाई का निरीक्षण

फोटो : संजय गौतम 

www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने आज नालों की सफाई व बारिश की पानी की निकासी को देखते हुए में जल महल, हवा महल और आदर्श नगर के क्षेत्रों में सघन दल-बल के साथ दौरा किया। 

महापौर मुनेश गुर्जर ने बरसात से पूर्व नालों की सफाई को देखने के लिए हुए विशेषतौर पर हवा महल, आमेर, आदर्श नगर और किशनपोल जॉन का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों और निगम कर्मचारियों को कार्य में कमी लगने, सफाई न होने की स्थिति को देखते हुए तुरंत आदेश दिए ताकि बरसात के मद्दे नज़र शहर के पानी की निकासी के लिए नालों में कोई अवरोध न रहे।