अमृत महोत्सव के तहत एनएचएआई का वृक्षारोपण व रक्तदान शिविर

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा।  आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अजमेर हाईवे स्थित लांबियाकला टोल प्लाजा पर वृक्षारोपण, वाहन चालकों के नेत्र एवं चिकित्सा जांच व महात्मा गांधी चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष जाने-अनजाने कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते है। 

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आमजन के सहयोग से लगातार प्रयास करने होंगे। एनएचएआई के परियोजना निदेशक हरीश चंद्र ने कंहा की आजादी की अमृत महोत्सव के तहत टोल प्लाजा के निकट अमृत सरोवर का निर्माण कराना, मेडिकल कैंप लगाना, पौधारोपण कराना, राष्ट्रीय राज्यमार्ग मे एक्सीडेंट कम हो इसके लिए प्रयास, लोगों को जागरूक करने संबंधी कार्य एनएचएआई द्वारा करवाये जा रहे है।  

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रयी, जिला परिवहन अधिकारी  आर.के. चौधरी, नवग्रह आश्रम के संचालक  हंसराज चौधरी, वन विभाग के उपवन संरक्षक  देवेंद्र प्रताप जागावत, शाहपुरा डीटीओ जाकिर हुसैन, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक शरद माथुर, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मुख्य टोल प्रबंधक  हेमन्त रातवडकर सहित उपस्थित थे।