शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल की अनोखी पहल
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल व श्रीमती सविता बेनीवाल की पहल से शाहपुरा नगरपालिका परीक्षेत्र को श्रावण मास में भोले को जल अभिषेक करने के लिए ऋषिकेश से लाया गंगाजल नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 व 12 में कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष व मीडिया के चेयर पर्सन राजेश मंडोवरा के मुख्य अतिथि में ऋषिकेश से लाया गंगाजल प्रत्येक घरों में वितरित किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी जन सेविका सविता बेनीवाल के अथक प्रयासों से ऋषिकेश से लाया हुआ गंगाजल नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में कांग्रेसी कार्यकर्ता के द्वारा वितरित किया जाएगा जिससे क्षेत्र की आम जनता शिव भोले को जलाभिषेक कर सकेगी और क्षेत्र में सुख शांति की कामना की जाएगी।
इस दौरान रमेश नायक, बोदी लाल सैनी, राकेश धानका, संतोष गुर्जर, विक्रम नायक, जुगलकिशोर नायक, प्रकाश चंद बाजिया, शंकरलाल, कालूराम नायक, अजय नायक सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंगा जल बंटवाने में सहयोग प्रदान किया।