www.daylife.page
भीलवाडा। पदम विभूषण प्रो० प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के जन्म दिवस पर 16वॉ साँख्यिकी दिवस सेवानिवृत मुख्य आयोजना अधिकारी कुंज बिहारी पाराशर के मुख्य आतिथ्य में कांची रिसोर्ट प्रताप नगर पुर रोड में आयोजित किया गया ।
आर्थिक एवं साँख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक भंवर लाल आमेटा ने बताया कि 16वे साँख्यिकी दिवस समारोह/कार्यशाला की विषय ‘‘सतत् विकास के लिए समंक‘‘ रखी गयी है तथा उन्होंने प्रमुख विभागीय कार्य एवं गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल ने जिला सांख्यिकीय रूपरेखा-2021 का विमोचन किया ।
प्रकाश सिंह चण्डालिया ने कार्यशाला के विषय ‘‘सतत् विकास के लिए समंको का महत्व‘‘ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।, जिला परियोजना अधिकारी अमृत लाल खोईवाल द्वारा प्रो.पी.सी महालनोबिस की जीवनी एवं उनके सांख्यिकी में योगदान पर जानकारी दी गई एवं कार्यशाला का मंच संचालन किया गया । मुख्य आयोजना अधिकारी महावीर प्रसाद बाहेती ने राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ग्राम पंचायत विकास योजना एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी राधाकृष्ण शर्मा ने चिकित्सा क्षेत्र में सांख्यिकी के समंको के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में सतत् विकास के लक्ष्य, जन-आधार योजना, जन्म-विवाह पंजीकरण, राज्य सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा ब्लॉक स्तरीय विभागीय कार्यों के बारे में बताया गया।
समारोह एवं कार्यशाला में जिले के सभी सेवानिवृत एवं कार्यरत सांख्यिकी अधिकारी व कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।