www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सामूहिक विवाह समिति कोटडी धाम में आज सामूहिक सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें महाराजा अजमीढ़ सेवा समिति ग्रामीण कूकस आमेर के संरक्षक बाबूलाल राजोरिया, अध्यक्ष अशोक धतूरा, अध्यक्ष महेश आशट, पप्पू लाल दोसोलिया, बलदेव भांवर, मुरारी लाल, आमेर नरेश कजोतिया, रतन लाल अधोपिया, परमानंद जोड़ा, शंकर लाल सोनी, गोलाकाबास, डीके सोनी भामाशाह, बृजेश सोनी मनोहरपुर, राजेंद्र सोनी साईंवाड, जुगल जोड़ा, भवानी शंकर, भानपुर महाराजा, अजमीढ सेवा समिति ग्रामीण की तरफ से सामूहिक सम्मेलन में ₹11000 का चेक श्रीमती सरिता को भेंट किया।