प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले में उचित मूल्य की रिक्त एवं नवसृजित राशन की दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।
जिला रसद अधिकारी सुनिल कुमार घोडेला ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति दुकानों के आवंटन के लिये सशुल्क 100 रुपये भारतीय पोस्टल ऑर्डर के आवेदन पत्र जिला रसद कार्यालय भीलवाड़ा में जमा कराकर फार्म प्राप्त कर सकता है। विस्तृत दिशा-निर्देश कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किये गये है।