भीलवाड़ा कलक्टर मोदी ने लगाई नगर परिषद आयुक्त को फटकार

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों से कलेक्टर मोदी संतुष्ट दिखे मगर शहर में जगह-जगह पड़े कचरे के ढेर एवं नालियों की सफाई समय पर नहीं होने के चलते नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी को जमकर फटकार लगाई। 

कलेक्टर मोदी ने कहा कि बारिश के बाद शहर के कई अंडर पास मार्ग पर जल भरा हुआ है। जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है। उन्होंने आयुक्त को शहर में कचरे की सफाई करवाने के साथ ही बारिश के पानी की निकासी को व्यवस्थित करने तथा अपने नगर निकाय के अधिकारियों के साथ फील्ड विजिट करने के निर्देश दियें। बैठक में मानसून के मद्देनजर कई बार सिवरेज और पेयजल सप्लाई क्षतिग्रस्त हो जाने से पीने के पानी अशुद्ध हो जाने की संभावना रहती है। 

इसके लिए उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल की सैंपल जांचों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन राजेश गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीमती शिल्पा सिंह, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा श्रीमती ओम प्रभा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।