थाना पुलिस ने बालिकाओं को आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में थानाधिकारी मनीष कुमार शर्मा के निर्देशन में महिला कॉन्स्टेबल ने शुक्रवार को बालिकाओं को आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया गया। 

कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित महिला कांस्टेबल सुनीता ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुरु सिखाये, जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा व उनके आसपास की समस्याओं को दूर करने के संबंध मे साइबर अपराध व ऑनलाइन गेमिंग के अपराधों के संबंध में जानकारी दी एवं उनसे बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बालिकाओं को लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन व रात्रि के समय में होने वाले अपराधों  के बारे में जानकारी दी और बालिकाओं को सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि बालिकाएं आत्मरक्षा के गुर सीखकर स्वावलंबी बने। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने महिला कॉन्स्टेबल से कई प्रकार के सवाल पूछे। जिस पर महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि महिलाएं आत्म बल को मजबूत रखें और अपराधों के प्रति सतर्क रहें।इस दौरान महिला कास्टबेल ममता सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।