www.daylife.page
भीलवाड़ा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मण्डल से जुडी महिलाओं ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। संगठन की चेतना बसेर एवं उषा सोमानी ने बताया कि महिलाओं ने एक दर्जन से अधिक औषधिय पौधो का गायत्री मंत्र के साथ रोपण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष आशा समदानी, सचिव मधु लड्ढा, उपाध्यक्ष उमा काबरा, स्नेह लता पटवारी, आध्यात्मिक प्रभारी बसतां देवी दरगड़, बाल विकास प्रभारी अनीता नौलखा, पुष्पा मुदंडा, इंदिरा भदादा, मधु हिंगड़, भारती, व मंजू सोमानी सहित कई सदस्याऐं उपस्थित थी।