भीलवाड़ा एसडीएम ओम प्रभा ने ली अधिकारियों की बैठक

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सुवाणा पंचायत समिति में आयोजित साप्ताहिक बैठक में भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी श्रीमती ओमप्रभा एंव हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी श्रीमती अंशुल आमेरिया ने क्षेत्र के सभी अधिकारियों की विभाग वार समिक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ओम प्रभा ने सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कांदा में मुख्य सड़क से कांदा रोड को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिये। इस दौरान विकास अधिकारी गोपाल टेलर ने अमृत सरोवर, पंचशाला, स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैठक में  निर्णय लिया गया कि सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र में एक दिन में 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया।