खान श्रमिकों के व्यवसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर चिंतन शिविर

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। खान श्रमिकों के व्यवसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर चिंतन शिविर प्रभात कुमार, खान सुरक्षा महानिदेशक की प्रेरणा से माइंस सेफ्टी कौंसिल, अजमेर क्षेत्र द्वारा जयपुर राजस्थान में माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन के सभागार में आयोजित हुआ। 

प्रभात कुमार, खान सुरक्षा महानिदेशक, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा सतीश डी चिद्द्रबार, उपमहानिदेशक, उत्तरी अंचल, गाजियाबाद, विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, अध्यक्ष, माइंस सेफ्टी कौंसिल,पवन कुमार शर्मा, अध्यक्ष, स्टोन माइंस एवं क्रशर एसोसिएशन, राजस्थान, खान मालिकों, एजेंट्स, मैनेजरों, मजदूर संघों के प्रतिनिधियों एवं कॉन्ट्रैक्टर्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रभात कुमार,खान सुरक्षा महानिदेशक ने शिविर में उठाए गए सभी प्रश्नों का जवाब देकर समस्याओं का निवारण किया।