प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के समीप छोटे से गांव गाडरमाला उर्फ भोपालगढ निवासी एनआरआई सुखलाल सोनी को रविवार को दुबई में अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था एचएमसी इंटरनेशनल द्वारा मानवता पुरस्कार दिया गया। सोनी दुबई के लग्जरीया होटल ग्रुप के निदेशक है। सोनी को पुरस्कार मिलने पर उनके गांव गाडरमाला के ग्रामीणों में खुशी की लहर है।