जियो जिन्दगी...!!!

लेखिका : ममता सिंह राठौर

कानपुर, गाजियाबाद

www.daylife.page

प्यार का दरवाजा खोल के तो देखो

रंग खुशबुओं के घोल के तो देखो

जियो जिंदगी दिल खोल के देखो

तमाम हौसलों को बुला के तो देखो


किसी किरदार, किसी के नसीब को न देखो

देखना ही है तो पहले खुद को देखो

जो मिला उसको खुश होकर के देखो

जो न मिला उसपे अफसोस न देखो


हम है तो किरदार ही अपने रोल को देखो

चलते -चलते कभी टटोल के देखो

हिसाब - किताब  की उलझनों को छोड़ के तो देखो

कभी श्याम की मुरली और मधुमास देखो