www.daylife.page
भीलवाड़ा। गुरुकुल स्पोर्ट्स अकैडमी जयपुर में चल रहे शूटिंग मैच के आयोजित सम्मान समारोह में भीलवाड़ा की हर्षिता भार्गव को सम्मानित किया गया। यह सम्मान पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री एवं वर्तमान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने हर्षिता भार्गव को गोल्ड मेडल पहना कर दिया। राठौड़ ने भार्गव को शूटिंग के कई टिप्स दिए और भविष्य में शूटिंग में सफलता के लिये बधाई भी दी। विदित रहे कि एकलव्य अकैडमी जयपुर की तरफ से जगतपुरा शूटिंग रेंज में शूटिंग मैच हुए उसमें हर्षिता भार्गव ने पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता। हर्षिता संगम यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा में पढ़ाई कर रही है।