आकाश निःशुल्क पुस्तकालय का उद्घाटन
जाफर लोहनी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सनराइज सिटी कुम्भावाला में भामाशाहों के सहयोग के बने आकाश निःशुल्क पुस्तकालय के भवन का 400 गज भूमि दान करने वाले भामाशाह रशीद अहमद व सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापति के द्वारा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उद्घाटन हुआ।जिसमें सरपंच प्रतिनिधि ने एक हाल व शौचालय निर्माण वास्ते पांच लाख रुपए की घोषणा सरपंच की तरफ से की तथा मोके पर भामाशाहों के सहयोग से बने भवन के शीशे की राशि मोके पर ही दी।पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया ने बताया कि एक कूलर गुप्तदान में आया तथा कहा कि नई पीढ़ी को सही दिशा देने हमसब की जिम्मेदारी है।एडवोकेट मुराद अहमद ने कहा कि जल्द ही सभी भामाशाहों व प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।रशीद उर्फ लाला रंगरेज ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम इस पुस्तकालय में सभी बच्चों को सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाएंगे तथा बच्चों को सही शिक्षा का महत्व जब है जब वे अपने बुजुर्गों के सपनों को साकार करेंगे।कार्यक्रम में हाजी रज्जाक खान सारवान, अलादीन खान, अहमद हुस्सेन,प्रोफेसर मोहसिन खान, सईद अहमद टेलर, हमीद खान लाईट वाला, मास्टर इमरान खान, अध्यापक गफ्फार अली, हमीद खान पंवार, इकबाल खान, शकील अहमद व दिलजान खान इत्यादि उपस्थित लोग थे।