कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं को मिलेगी छात्रवृति!

30 नवम्बर तक छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकती हैं 

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान सरकार ने कृषि विषय लेकर अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि के आवेदन पत्र मांगे हैं। इसके लिए ‘‘राज किसान साथी‘‘ पोर्टल पर 30 नवम्बर तक जिले के उप निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद को आवेदन करना होगा।

प्रति वर्ष मिलेगी प्रोत्साहन राशि

कृषि विषय लेकर 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं में अध्ययन कर रही छात्राओं को 5 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। कृषि विज्ञान में स्नातक, उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण आदि विषयों में अध्यनरत छात्राओं को 12 हजार रूपये प्रतिवर्ष दिये जायेंगे । कृषि स्नाकोत्तर शिक्षा में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 12 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान किये जायेंगे। कृषि विषय में पी.एच.डी. कर रही छात्राओं को 15 हजार रूपये प्रतिवर्ष 3 साल तक दिये जाने का प्रावधान है।

प्रोत्साहन राशि के लिए ’’राज किसान साथी’’ पोर्टल पर करना होगा आवेदन

कृषि आयुक्त कानाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राएं ई-मित्र के माध्यम से अथवा स्वयं की एस.एस.ओ. आई.डी. से राज किसान साथी पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकती है। प्रथम बार आवेदन करने वाली छात्राओं को गत वर्ष की अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड तथा संस्था प्रधान का ई-साइन प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज अपलोड करने होंगे। (DIPR)