www.daylife.page
भीलवाड़ा। हेप्पीनेस केंद्र द्वारा शनिवार को मानवता के लिये अच्छे कार्य करने पर चिकित्सक डॉ. श्वेता धूण, डॉ. मोनिका जैथलिया एवं डॉ. अंकित का माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर केन्द्र की अध्यक्षा ममता शर्मा, मंजू पोखरना, चेतना चपलोत, सोनिया धूण, नीलम जैन, ओमप्रकाश जैन, संदीप चपलोत, उषा, मधु शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।