www.daylife.page
भीलवाडा। राजस्थान सरकार के आयुक्त उद्यानिकी चेतन देवड़ा का भीलवाड़ा आने पर श्रीमातेश्वरी गौसेवा समिति, गौशाला सुवाणा की और से कृषि भवन के सभागार में माला, दुपट्टा पहनाकर फड़ पेंटिग भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान गौशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन, वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र ओरडिया, राजेन्द्र शर्मा, अनिल राठी, संजय लढा, विजय शुक्ला, गोविन्द पायक, देवेन्द्र द्विवेदी, प्रवीण जैन, सहायक निदेशक भीलवाड़ा राकेश कुमार माला, चित्तौड़गढ़ के डॉ. शंकर सिंह राठौड़, राजसमंद के डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, उप निदेशक उद्यान संग्राम सिंह, खण्डीय उप निदेशक उद्यान अजय सिंह शेखावत, उप निदेशक आत्मा डॉ. जी.एल. चावला, उप निदेशक कृषि विस्तार रामपाल खटीक, उप निदेशक सी.ओ.ई. चित्तौड़ राजाराम सुखवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।