www.daylife.page
भीलवाड़ा। वस्त्र नगरी के हास्य कवि एवं गजलकार दीपक पारीक 'वाह भाई वाह' कार्यक्रम में कविताओं के रंग बिखेरेंगे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता एवं कविसम्मेलनों के स्टार कवि शैलेश लोढ़ा शेमारू टीवी पर प्रसारित होने वाले इस लोकप्रिय कार्यक्रम का संचालन करेंगे। हास्य कवि दीपक पारीक के अलावा बिहार के हास्य कवि शम्भू शिखर एवं आफरीदी भी काव्यपाठ करेंगे। गौरतलब है कि हास्य कवि एवं शायर दीपक दो दशक से देशभर कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ कर रहे हैं। कवि दीपक 'वाह भाई वाह' कार्यक्रम में पहले भी काव्यपाठ कर चुके हैं। अब मंगलवार को उनका दूसरा एपिसोड होगा।