अधिकारियों की टीम भावना के साथ विकास को बढ़ाया जायेगा : विश्राम मीना

निगम हैरिटेज में सफाई सहित कई कार्यों को बेहत्तर करने का प्रयास किया गया : अवधेश मीना

www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज में बुधवार को अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पार्षदों द्वारा नव आयुक्त विश्राम मीना का स्वागत किया गया, वहीं निर्वतमान आयुक्त अवधेश मीना का जोधपुर विकास प्राधिकरण में स्थानांतरण होने पर महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर की उपस्थिति में भाववीन विदाई दी गयी।

इस अवसर पर महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने कहा कि गत सवा साल में निगम हैरिटेज में कई चुनौतियों का मिलकर समाधान किया है, आशा है आने वाले समय में भी निगम हैरिटेज में अच्छा काम होगा। महापौर ने नये आयुक्त विश्राम मीना का स्वागत करते हुए सहयोग से काम करने एवं अवधेश मीना के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

आयुक्त विश्राम मीना ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय लेते हुए कहा कि सभी को टीम भावना से निगम हैरिटेज में अच्छा कार्य करना है। उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान, इंदिरा रसोई, शहरीय रोजगार गारंटी योजना, साफ-सफाई व अन्य निर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी को समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर लोगों की प्राप्त शिकायतों व अन्य कार्यों का समय पर निस्तारण करने का प्रयास किया जाये एवं निगम अधिकारियों द्वारा स्वच्छ प्रतिस्पर्धा से काम करे, इसके लिए रैंकिंग सिस्टम लागू किया जायेगा। 

श्री मीना ने निर्देश दिये कि मानसून के दौरान अतिवृष्टि में नालों के चोक होने के कारण शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है इसलिए जो नाले साफ होने शेष रहे उन्हें तत्काल साफ करवाये, वहीं निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे हो, जिसका लाभ जनता को मिल सके।

विदाई समारोह में निवार्तमान आयुक्त अवधेश मीना ने कहा कि निगम हैरिटेज में आज अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अच्छी टीम है। यहां पर एक वर्ष पहले काम की कई चुनौतियां थी जिनका मिलकर समाधान किया व कई नये प्रोजेक्ट हाथ में लेकर आगे बढ़ाये।

अवधेश मीना को अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा माला पहना कर स्मृति चिह्न देकर विदाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त आशीष कुमार, सतर्कता उपायुक्त नील कमल मीना एवं सभी जोन के उपायुक्त, राजस्व उपायुक्त, मुख्य लेखा अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अतिरिक्त मुख्य आयोजन नियोजन, अधिशाषी अभियंता, राजस्व अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, वार्ड पार्षद एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।