गुरुदेव रविंद्र मुनि म.सा का बडा महुआ में हुआ चातुर्मासिक मंगलप्रवेश

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा।  बड़ा महुआ स्थित ऋषभ मेडिकल कॉलेज में पूज्य गुरुदेव रविंद्र मुनि जी म.सा. का सोमवार को चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हुआ। प्रवेश के दौरान भीलवाड़ा, नंदराय, कोटडी, लुलांस, छापरी सहित अन्य गांवों के श्रावकगण उपस्थित थें। धर्मसभा को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री चंद्र सिंह जैन, श्रावक संघ के मंत्री महेंद्र खारीवाल, ज्ञानेंद्र सिंह चैधरी, नंदराय निवासी राजेंद्र सिसोदिया, श्रवण सिंह खारीवाल इत्यादि ने संबोधित किया। सभा के दौरान अमरावती, उदयपुर एवं अमरनाथ यात्रा के दौरान काल के ग्रास बने व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही शेष यात्री यात्रा मंगलमय होकर लौटे ऐसी मंगल कामना की गई। चातुर्मास अशोक नंगावत के ऋषभ मेडिकल कॉलेज बड़ा महुआ में सम्पन्न होने जा रहा है।