पार्क रीजेंसी के पीड़ित फ्लैट धारक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले

www.daylife.page 

जयपुर। पार्क रीजेंसी के फ्लैट धारकों ने आज कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन दिया। पार्क रीजेंसी वेलफेयर सोसाइटी ले अध्यक्ष जयेन्द्र चौधरी ने उन्हें बताया कि जयपुर में पार्क रीजेंसी सोसाइटी जो रेरा एप्रूव्ड एंड और उसे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक ने भी फाइनेंस किया है। मगर बिल्डर और भूमि मालिक के मध्य कोई लेनदेन के कारण प्रवर्तन निदेशालय ने इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है। 

संस्था के सचिव तरुण टाँक ने बताया कि इस पार्क रीजेंसी में त्रि-पक्षीय अग्रीमेंट के माध्यम से लोगों ने अपने फ्लैट बुक किये थे। इस प्रोजेक्ट में भूमि मालकिन मधु चोरडिया ने आदर्श बिल्ड स्टेट से एग्रीमेन्ट करके लोगों को फ्लैट देने का वादा किया था। इस प्रोजेक्ट में लगभग 600 से ज्यादा फ्लैट है और लगभग 500 लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई अपने सपनों का घर पाने के लिए लगा रखी है, आज भी लोग लोन की किस्तें भर रहे है लोग किराया भी दे रहे है। मगर उन्हें अपने आशियाना कब मिलेगें। इसमें 450 से ज्यादा फ्लैट धारकों की क्या गलती है। ज्ञापन में लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि सभी फ्लैट धारकों को उनका आशियाना दिलाने में मदद करे। सोसाइटी की तरफ से 12 लोगों ने ज्ञापन दिया है।