नवनियुक्त भीलवाड़ा शहर कोतवाल का किया स्वागत

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति के तत्वाधान मे शनिवार को नवनियुक्त शहर कोतवाल मुकेश वर्मा की दस्तारबन्दी, एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान समिति के सदर हाजी शरीफ खां पठान, नायब सदर रमजान मोहम्मद सोरगर, मेंबर बरकत हुसैन मिस्त्री व इमाम मंसुरी इत्यादि उपस्थित थे। वर्मा इससे पूर्व जिले के कई थानों में रह चुके है। इनकी अच्छी कार्यप्रणाली को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने शहर कोतवाली का जिम्मा सौंपा है।