अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की युवा जिला कार्यकारिणी घोषित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, प्रदेश मंत्री कल्पेश चोधरी व जिला अध्यक्ष रामेश्वर काबरा की सहमति से युवा जिलाध्यक्ष राघव कोठारी ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिला महामंत्री पद पर आशीष बाल्दी, आशीष अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष पद पर अजय कोठारी, आलोक पलोड़, अंकित हिरण, अजय नौलखा, हर्षिल नागौरी, मनीष अग्रवाल, शंशाक टोंग्या, जिला मंत्री पद पर तरूण पंसारी, आशीष चोधरी, अंकित खण्डेलवाल, रोनक हिंगड़, अंकित भदादा, चेतन अग्रवाल, चिराग काबरा, जिला कोषाध्यक्ष पद पर आशीष झॅवर, जिला आईटी प्रभारी पद पर जय कुमार माहेश्वरी, जिलाविधि सलाहकार पद पर अमित पोरवाल को मनोनीत किया है।