www.daylife.page
भीलवाडा। भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को तीन जगह आकाशीय बिलजी गिरी जिससे पशु पालको को हजारो का नुकसान हुआ। जानकारी के अनुसार शहर के बीचो बीच मुख्य पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित शांति भवन की दो मंजिला इमारत पर बिजली गिरने से छत पर बनी दीवार गिर गई। हालांकि इस घटना से जनहानि नहीं हुई। वही रायपुर थाना क्षेत्र के जगपुरा निवासी पारस पुत्र नेनु गुर्जर के बाडे में गिरी बिजली से बाड़े में बंधी दो भैंसे एवं एक गाय की मौत हो गई। जबकि करेड़ा थाना क्षेत्र के केमरी गांव निवासी कैलाश पुत्र खुमा भील के बाडे में गिरी बिजली से 32 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है।