www.daylife.page
भीलवाड़ा। मेवाड क्षेत्र के सुवालका कलाल समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन 16 फरवरी को आयोजित होगा। जिस हेतु कोटडी कस्बे स्थित चारभुजा मन्दिर प्रांगण में मुलचन्द सुवालका एंड सुवालका नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष लादू लाल सुवालका के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सम्मेलन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया। साथ ही सम्मेलन से पूर्व प्री वेडिंग शूटिंग पर रोक लगाने का निर्णय किया गया। इस दौरान समाज के लोकेश सुवालका राशमी,गौरव सुवालका,किशन सुवालका दहीखेड़ा, कमलेश सुवालका भटवाड़ा सहित कई उपस्थित थें। बैठक के दौरान ही कई जोडो का पंजीयन किया गया।