ऋणहर्ता गणेश जी का 51 किलो दूध से किया जायेगा दुग्ध अभिषेक

नगर निगम हेरिटेज कार्यालय में होगा अभिषेक

www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम हैरिटेज कार्यालय में 30 अगस्त को सुबह 11 बजे  हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर और आयुक्त विश्राम मीणा द्वारा 51 किलो दूध से दुग्ध अभिषेक किया जाएगा। 

नगर निगम हैरिटेज कार्यालय में ऋणहर्ता गणेश जी मंदिर में आचार्य अश्वनी कुमार चतुर्वेदी और महंत अभिश्री गौतम के सानिध्य में हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर और आयुक्त विश्राम मीणा द्वारा 51 किलो दूध का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा। आपसे अनुरोध है की कार्यक्रम की कवरेज हेतु अपने संस्थान से रिपोर्टर, फोटोग्राफर, केमरामेन भेजने की कृपा करें।