श्रीप्रकाश सिंह निमराजे स्वाधीनता की 75वीं वर्षगाँठ पर सम्मानित

www.daylife.page

ग्वालियर। आजादी के अमृत महोत्सव के बीच ग्वालियर जिले में स्वाधीनता की 75वीं वर्षगाँठ पर गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे व संस्था के चार अन्य पदाधिकारी व सदस्यों को हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से  हरीतिमा की चादर ओढ़े खड़ी सुरम्य पहाड़ियों की गोद में स्थित एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए जिले के मुख्य समारोह में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सम्मानित किया।

मुख्य समारोह में इनकी रही मौजूदगी : स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, नगर निगम सभापति  मनोज सिंह तोमर, संभागायुक्त आशीष सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, नगर निगम आयुक्त  किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले व एच बी शर्मा सहित अन्य अधिकारी, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सुरक्षा बलों के जवान एवं स्कूली बच्चे, गोपाल किरन समाजसेवी संस्था कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री निमराजे ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में 75 साल बाद भी छुआछूत की खबरें भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर मन विचलित करती है।