प्रभाती देवी की स्मृति पर पुत्र व पौत्र ने नि:शुल्क लाइब्रेरी का उद्घाटन किया

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। इंद्रा कॉलोनी निवासी प्रभाती देवी की पुण्य स्मृति पर उनके पुत्र गुलाबचंद खरखड़िया व पौत्र आर्किटेक्ट मक्खन लाल वर्मा सिविल इंजीनियर मुकेश कुमार ने नि:शुल्क लाइब्रेरी का उद्घाटन व सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य सरपंच सुनीता श्यामसुंदर प्रजापत की अध्यक्षता में किया गया।

शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान मंजू शर्मा चेयरमैन बंशीधर सैनी पंचायत समिति सदस्य सूफी निजामुद्दीन पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अशोक विभाग जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामधन गुर्जर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। इंदिरा कॉलोनी स्थित इंदिरा पार्क में अलग-अलग प्रजातियों की 250 पेड़ पौधे लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि हम सबको पेड़ पौधों की महत्वता को समझना होगा सबको अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए जिससे कि पर्यावरण की सूची हो सके से कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिल सकेगा वही अपने पूर्वजों की याद में वृक्षारोपण करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।

प्रधान मंजू शर्मा,सरपंच सुनीता श्यामसुंदर प्रजापत, चेयरमैन बंशीधर सैनी, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ईश्वर द्वारा बनाई गई धरती की हरी-भरी गोद हमें हमारे  पूर्वजों के पुण्य कार्यों के कारण मिली थी हमारा भी दायित्व बनता है कि आने वाली पीढ़ी के लिए हम भी वृक्षारोपण के माध्यम से धरती माता की गोद को हरी भरी करें। 

इस दौरान प्रिंसिपल रामचंद्र बुनकर, राजेंद्र पिंगोलिया, किशनलाल, लखनलाल, सीताराम, मालीराम, बल्लभ, बनवारी शास्त्री, मोहन संतका, रामेश्वर बुनकर, सुमित्रा देवी, मंजू देवी, सहित कई मौजूद थे।