सर्वधर्म एकता समिति द्वारा शिवभक्तों को फूलों की माला व दुपट्टा पहनाया

वर्षा के बीच फूलों की वर्षा 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर। सर्व धर्म एकता समिति द्वारा शिव भक्तों को फूलों की मालाए पहनाई गई व भगवा दुपट्टा को पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस कार्य की सभी समाजबंधुओं ने प्रशंसा की है। 

सचिव सर्व धर्म एकता समिति, दरगाह थाना सीएलजी मेंबर, प्रवक्ता होटल यूनियन अजमेर रफीक कादरी ने बताया कि अजमेर में मैया का चौक स्थित शिव मंदिर पुजारी चंद्र प्रकाश की अध्यक्षता में पुष्कर सरोवर से कावड़ लाने वाले 50 से अधिक कावड़ियों का समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खुश्तर चिश्ती के आदेश अनुसार स्वागत किया गया। 

सचिव रफीक कादरी ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से यह कार्यक्रम नहीं होने पर इस वर्ष समिति द्वारा सभी कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया! स्वागत दिल्ली गेट के अंदर किया गया। उसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने मैया चौक स्थित मंदिर में अभिषेक किया। इस अवसर पर रफीक कादरी, गुलाम हुसैन, इमरान, निखिल, शेख अलाउद्दीन, नवीन साहू आदि उपस्थित थे।