भारती एक्‍सा लाइफ ने विद्या बालन के साथ एक नया एकीकृत कैम्‍पेन



www.daylife.page 

मुंबई/ नई दिल्‍ली। भारती एक्‍सा लाइफ, भारत के प्रमुख व्‍यवसाय समूहों में से एक, भारती एंटरप्राइजेज और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एक्‍सा के बीच संयुक्‍त उपक्रम, ने आज अपने ब्राण्‍ड के 'डु दा स्मार्ट थिंग' प्रस्‍ताव के तहत एक एकीकृत कैम्‍पेन को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। एल एंड के सातची एंड सातची द्वारा परिकल्पित और ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर विद्या बालन के साथ यह मल्‍टीमीडिया कैम्‍पेन बीमा को आसान बनाने और भारतीयों को सही बीमा कवर चुनते समय मूल्‍य, उत्‍पादों एवं सेवाओं के मामले में ज्‍यादा स्‍मार्टर विकल्‍प प्रदान करने की कोशिश करेगा। यह कैम्‍पेन टेलीविजन, डिजिटल और सोशल मीडिया सहित कई माध्‍यमों पर दर्शकों के साथ जुड़ाव बनाएगा। भारती एक्‍सा लाइफ ने नये एकीकृत कैम्‍पेन के लॉन्‍च के साथ अपनी नई सोनिक आइडेंटिटी भी पेश की है, जो भविष्‍य के लिये तैयार होने की इसकी विशेषता दिखाती है।

पिछले साल भारती एक्‍सा लाइफ ने अपना नया उद्देश्‍य- ‘एक पेचीदा दुनिया में हम बीमा को आसान बनाते हैं’, पेश किया था। नया कैम्‍पेन इस पर केन्द्रित है कि कंपनी कैसे अपने उद्देश्‍य पर खरी है और #DoTheSmartThing में ग्राहकों की मदद करती है। इसे कई भाषाओं में तैयार किया गया है और यह हिंग्लिश, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़ और उडि़या में कंटेन्‍ट के माध्‍यम से दर्शकों से जुड़ाव बनाएगा।

ब्राण्‍ड की सोनिक आइडेंटिटी ट्यून इसकी पहचान तथा विशेषताएं दिखाती है और इसके व्‍यक्तित्‍व का विस्‍तार करती है। यह ट्यून ग्राहकों, कर्मचारियों, भागीदारों, आदि समेत साझीदारों के सभी वर्गों को सुनने का एक खास अनुभव देने के लिये बनाई गई है और उनके बीच भारती एक्‍सा लाइफ की याद को ताजा करती है। इस सोनिक आइडेंटिटी का इस्‍तेमाल ब्राण्‍ड की सभी संपत्तियों, ट्रांजेक्‍शंस, कस्‍टमर कॉलर ट्यूंस, रिंगटोन्‍स, आदि में होगा।