www.daylife.page
भीलवाड़ा। स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद की जयंती को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगंज खेल मैदान पर नेट बॉल संघ के तत्वधान में नेट बॉल तथा शूटिंग बॉल एवं खो खो का मैत्री मैच रखा गया तथा इन खेलों के विशेष खिलाड़ियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया जिला नेट बॉल संघ के सचिव केसर सिंह बल्ला ने बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि जिला नेटबॉल संघ के अध्यक्ष मोना रामपाल शर्मा, समारोह के अध्यक्ष पुनीत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि कमल कुमार जीनगर, कुणाल ओझा, माया कांत शर्मा अर्जुन सिंह, परमवीर सिंह बल्ला, दीपक सिंह, दीपक सेन, आरिफ मोहम्मद, अभिषेक, नवीन सिंह और शूटिंग बॉल नेट बॉल खो-खो आदि खेलों के खिलाड़ी उपस्थित थे।