www.daylife.page
जयपुर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर में अध्यक्ष एवं सदस्यों का मनोनयन किया है। आदेशानुसार फिल्म निर्मात्री एवं एंकर श्रीमती बिनाका मालू को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार संगीत नाटक अकादमी भीलवाड़ा की पूर्व सदस्य श्रीमती अनिता ओरडिया, बाल नाट्य विशेषज्ञ गगन मिश्रा, नाट्य अभिनेता रमेश भाटी, सांस्कृतिक कर्मी कांति भाई, अभिषेक ढेनवाल, नाट्यकर्मी योबी जार्ज, अनवर खां मांगणियार, प्रेम भंडारी, नाट्य अभिनेता शब्बीर हुसैन एवं विपिन पुरोहित को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।