जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के तहत आज खोरा लाड़खानी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जोहडा में हुआ। क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि शाहपुरा पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश हरितवाल थे जबकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोहनलाल ने की।
समाज सेवी आबिद रँगरेज ने बताया कि ओमप्रकाश हरितवाल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और और उन्हें खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। प्रधानाचार्य ने ग्रामीण ओलंपिक नए खिलाड़ियों और ग्रामीणों को खेल के प्रति रुचि दिखाने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम में महेंद्र कुमार पटवा शारीरिक शिक्षक, हरफूल बुनकर शारीरिक शिक्षक, गिरधारी लाल बुनकर व्याख्याता, प्रशांत कुमार शर्मा व्याख्याता, विजय कुमार यादव व्याख्याता, पहलाद यादव अध्यापक,ओम प्रकाश पुरी, बोद्दुराम योगी, पहलाद जाट आदि अध्यापक मौजूद रहे। दर्शक बनकर आए ग्रामीण जनों ने भी खूब सहयोग किया। ग्रामीण जनों ने खिलाड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था की। इस अवसर पर आबिद रंगरेज,अनिल कुमार शर्मा, अशोक बुनकर, अमन चौधरी, रजनीश बुनकर, राहुल बुनकर कटारिया, आसिफ चौहान,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।