भीलवाड़ा कलक्टर मोदी बने अध्यापक

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला कलक्टर आशीष मोदी ने पण्डेर ग्राम पंचायत में बुधवार को जन सुनवाई की। इसके पश्चात उन्होने राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, पंडेर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोदी ने देखा कि कुछ बच्चें बरामदे में ही पढ़ रहे थे। जिला कलक्टर ने तुरंत विद्यालय के लिए तीन नवीन कक्षा कमरों तथा बालक और बालिकाओं के लिए पृथक से दो टॉयलेट की स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने मौजूद विद्यालय के बच्चों से उनके अध्ययन और रुचियों के संबंध में बातचीत की। उन्होंने बच्चों से संस्कृत में उनका परिचय पूछा। साथ ही संस्कृत श्लोक,गायत्री मंत्र,संधि सूत्र, गद्य पद्य में अंतर तथा पाणिनि के परिचय आदि प्रश्न उत्तर बच्चों से किए। उन्होंने बच्चों को क्लेट,एनडीए,सीडीएस तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही बच्चों के करियर संबंधी सवालों के जवाब भी दिए।